सारंगढ़-बिलाईगढ़

कर्मचारियों ने सेल्फी जोन में कहा-मैं मतदान करूंगा
28-Jul-2023 7:56 PM
कर्मचारियों ने सेल्फी जोन में कहा-मैं मतदान करूंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जुलाई। मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ के तहत कलेक्टोरेट सारंगढ़ के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी जोन में नारा ‘सारंगढ़ बिलाईगढ़, सबो जाबो वोट देहे बर’ और शपथनुमा वाक्य ‘विधानसभा चुनाव 2023 मैं भारत का नागरिक हूं, मैं मतदान करूंगा’ को समर्थन करते हुए कहा और फोटो खिचवाएं। इन कर्मचारियों में विनोद बंजारे, जे.आर रात्रे, लीलाधर अजगल्ले, अक्षय महिलाने, नागेन्द्र प्रताप सोनवानी और सुनील कुमार चौधरी शामिल हैं।

नए मतदाताओं को मिला मतदान करने का ट्रायल अवसर

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जुलाई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 18 वर्ष पूरे करने वाले और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानने की उत्सुकता देखी गई। तहसील कार्यालय सारंगढ़ में कुसुम आदित्य ने ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी ली और वोट किए हुए चिन्ह का प्रिन्ट से मिलान कर परीक्षण की। इसी क्रम में अन्य 18 वर्षीय युवक-युवतियों ने अभियान के तहत मतदान किया।


अन्य पोस्ट