सारंगढ़-बिलाईगढ़

बस स्टैंड परिसर में बसों की धुलाई पर जुर्माना
25-Jul-2023 5:11 PM
बस स्टैंड परिसर में बसों  की धुलाई पर जुर्माना

बस ऑपरेटर की बैठक में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 जुलाई।
नपा कार्यालय में सोमवार को मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे , थाना प्रभारी विन्टन साहू की उपस्थिति में बस मालिकों एवं बस ऑपरेटरों की बैठक संपन्न हुई। जिस बैठक में बस मालिकों के द्वारा अपनी समस्याओं की जानकारी दी गई, वहीं बस ऑपरेटरों के द्वारा अपनी समस्याओं का समाधान चाहा गया । सारंगढ़ बसस्टैंड में रात्रि कालीन बसों के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं बस स्टैंड परिसर की समुचित साफ सफाई के संबंध में पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त पहल से यह बैठक आहूत की गई थी, जिसमें मुख्यतया बस स्टैंड की सुव्यवस्थित रखरखाव एवं रात्रि कालीन चलने वाली बसों को नियमानुसार सर्वसम्मति से सहमति दी गई । जिसके तहत रात्रि कालीन बसें बस स्टैंड से बाहर रखी जाएगी तथा बस स्टैंड में वाहन आधा घंटा पूर्व अपने समय पर खड़ा करेगा। बस स्टैंड परिसर पर बसों की धुलाई एवं मरम्मत का कार्य नहीं किया जाएगा, अन्यथा नियमानुसार जुर्माना एवं वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, राजा गुप्ता, संतोष यादव, नील यादव, आशीष सिंह ठाकुर, ईशान गुप्ता के साथ ही साथ अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट