सारंगढ़-बिलाईगढ़

शोभा ने की सीए परीक्षा पास
24-Jul-2023 4:13 PM
शोभा ने की सीए परीक्षा पास

सारंगढ़, 24 जुलाई। सारंगढ़ के  तिलाईदादर की शोभा खूंटे चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।  उनके पिता ईश्वर प्रसाद खूंटे सीसीएल में माइनिंग सरदार के पद पर झारखंड में पदस्थ है। शोभा ने इसका श्रेय माता-पिता और परिजनों के आशीर्वाद  को दिया है। उनकी सफलता से सारंगढ़  क्षेत्र में हर्ष की लहर है।


अन्य पोस्ट