सारंगढ़-बिलाईगढ़

महाविद्यालय में पंचायत स्तरीय बैठक
20-Jul-2023 9:48 PM
महाविद्यालय में पंचायत स्तरीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 20 जुलाई। गुरुवार को शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंर्तगत ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सरपंच ग्राम पंचायत बांस उरकुली  गणेश राम यादव, समाज सेवी ओमप्रकाश, वरिष्ठ प्राध्यापकगण जीवेन्द्र राठौर, रंग नाथ यादव सहित महाविद्यालय के स्वयं सेवक उपस्थित थे। बैठक के संयोजक रासेयो कार्यकम अधिकारी तुलेश्वर ध्रुव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और युवा पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करने की अपील की।


अन्य पोस्ट