सारंगढ़-बिलाईगढ़

अरुण कुमार कोसीर थाना के नए प्रभारी बने
19-Jul-2023 8:06 PM
अरुण कुमार कोसीर थाना के नए प्रभारी बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 19 जुलाई। जिला मुख्यालय के थाना कोसीर सांस्कृतिक नगरी में विगत दिवस 15 जुलाई को नए निरीक्षक अरुण कुमार नेताम ने पद भार सम्हाला। पूर्व में निरीक्षक विजय पैकरा थाना प्रभारी रहे। कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नेताम ने पद भार सम्हालते हुए कोसीर अंचल के आदतन 6 आरोपियों पर 110 की कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट में 02 लोगों को जेल दाखिल की कार्रवाई किए।

निरीक्षक अरुण कुमार नेताम 1998 में सब इंस्पेक्टर पर जबलपुर में पहली अपनी सेवाएं दिए और छत्तीसगढ़ जब अलग हुआ तो वे राज्य बंटवारा में वापस आकर 2001 में राजनांदगांव ,नारायणपुर, कोंडागांव,रायगढ़, रायपुर जैसे शहरों में रहे वहीं 2008 में निरीक्षक बने। बालौद से सारंगढ़ जिला और कोसीर थाना के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

कोसीर थाना प्रभारी ने बताया की वे न्याय संगत कार्रवाई पर भरोसा करते हैं और उन्हें साफ -सुथरी पुलिसिंग व्यवस्था अच्छी लगती है। अंचल में कानून ब्यवस्था को बनाये रखने हर संभव प्रयास करेंगे। सामाजिक बुराई ,अवैध शराब ,जुआ ,सट्टा पर अंकुश लगाने प्रयास होगी। समाज में शांति ब्यवस्था स्थापित करने के लिए न्याय संगत कानून बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है ।सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लागाने का प्रयास रहेगा।


अन्य पोस्ट