सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्व. पंकज मालाकार की जयंती पर एनएसयूआई द्वारा रक्तदान शिविर
16-Jul-2023 10:28 PM
स्व. पंकज मालाकार की जयंती पर एनएसयूआई द्वारा रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 जुलाई। कल सारंगढ़ एन.एस.यू.आई के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष स्व. पंकज मालाकार के जन्मदिन के अवसर पर एन. एस. यू. आई बरमकेला द्वारा शा.डॉ. शक्राजीत महाविद्यालय बरमकेला में सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी उसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,जनपद अध्यक्ष सारंगढ़ मंजू मालाकार जी,बरमकेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल जी , सुशील नायक , नोबेल पटेल,  बब्बन भारती , हृस्ढ्ढ जिला अध्यक्ष  अभिषेक शर्मा , सत्यम बाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष विशाल आनंद विकास मालाकार महासचिव राहुल मैत्री मनीष महाजन समेत सभी वरिष्ठ  कांग्रेसजन एवं एन.एस. यू. आई बरमकेला के  सदस्यों की उपस्थिति रही।

जिसमे रक्तदान करने वालो की-प्रदीप पटेल प्रशान्त साहू  परमेश नायक भीष्मदेव सिदार प्रमोद नायक संदीप पटेल नितिन पाणीग्राही निखिल डनसेना गगनादित्या  साहू साहिद मोह. पुरुषोत्तम पटेल भूपेश साहू प्रीतम पण्डा आकाश पण्डा पवन पाणीग्राही दुर्गेश पटेल विष्णु निषाददेवा चौहान आदि सभी ने रक्तदान किया।


अन्य पोस्ट