सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्रताडऩा से तंग युवक ने की खुदकुशी, दो पर जुर्म दर्ज
14-Jul-2023 6:44 PM
प्रताडऩा से तंग युवक ने की खुदकुशी, दो पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 14 जुलाई। खुर्सी में गांव के दो युवकों के द्वारा मारपीट व धमकी की प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़त युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दो आरोपियों पर भादवि 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

सारंगढ़ के निजी अस्पताल राधाकृष्ण ने पुलिस को सूचना दी कि  डोरीलाल वारे पिता मनोहर वारे (32 वर्ष) खुर्सी जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ को 11 जुलाई 7. 30 बजे गंभीर हालत में उसके परिजनों ने भर्ती कराया था। करीब 10.30 बजे मरीज की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें जानकारी मिली कि मृतक डोरीलाल ने जहर का सेवन किया है। इसके कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गवाहों का कथन लिया।

मृतक के भाई तालेश्वर वारे तथा गवाहों ने बताया कि डोरीलाल वारे से 8 जुलाई को हंसराज निराला, भीम प्रसाद निराला ने मारपीट की थी ओर रोज मारने पीटने की धमकी देते थे।

 जिससे तंग होकर जहर सेवन कर लिया। उसको इलाज के लिये श्री राधाकृष्ण अस्पताल सारंगढ़ लाकर भर्ती किए, यहां इलाज के दौरान मृत्यु होना बताया।

जांच में आरोपी हंस राज निराला और भीम प्रसाद निराला के द्वारा मृतक को मारपीट करने एवं आये दिन मारपीट की धमकी देने के कारण प्रताडि़त होकर जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट