सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 जुलाई। युवा कांग्रेस सारंगढ़ के नेतृत्व में रेल लाईन मुद्दे पर सांसद की निष्क्रियता के खिलाफ आज कांग्रेस जनों ने भारत माता चौक में हल्लाबोल धरना प्रदर्शन किया एक दिवसीय धरना में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने संबोधित किया और भाजपा के नाकामियों को क्रम से गिनाए। इसी कड़ी में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा कि भाजपा के नेताओं ने छत्तीसगढ़ में 15 साल राज किया लेकिन उन्होंने सारंगढ़ की जनता को केवल ठगने का काम किया जिसे हम सबको उखाड़ फेंकना है।
रायगढ़ सांसद गोमती साय सारंगढ़ विधानसभा में घूम घूम कर प्रचार प्रसार कर वोट मांग रही है। ऐसे लोगों को हमें सबक सिखाना है आप सबको पता है कि भाजपा के शासनकाल में उन्होंने जो वादा किया थे सारंगढ़ को जिला बनाने उसे भी पूरा नहीं किया उनको विधायक चुन कर दिए लेकिन भाजपा केवल ठगने का काम करती है। ऐसे ठगों के झांसे में हमें नहीं आना है।
कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी संबोधित किया और भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा पार्टी कभी भी सारंगढ़ का विकास नहीं चाहती केवल कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल की सरकार विधायक उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ का विकास किया है। आज जिले की सौगात कांग्रेस पार्टी ने दिया है भाजपा के नेता किस मुंह से यहां वोट मांगेंगे उन्हें तो चुपचाप घर में सोना चाहिए।
सारंगढ़ में रेल लाइन को लेकर सांसद महोदय की चुप्पी उसकी निष्क्रियता और सारंगढ़ के जनता के प्रति उदासीनता को दर्शाती है।
विधायक उतरी जांगड़े ने कहा कि भाजपा पार्टी के कथनी और करनी में कितना अंतर है आप सबको पता है रमन सिंह की सरकार थी तब आप विधायक चुनकर दो मैं जिला बनाने वादा किया था, जिसे कभी पूरा नहीं किया गया उन्होंने केवल ठगने का काम किया है और हमारी सरकार बनते ही साढ़े 3 साल में सारंगढ़ को जिला की सौगात मिली।
कार्यक्रम को जिला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम वाजपेई ने भी संबोधित किया और कहा सारंगढ़ के जनता के हक के लिए रेल लाइन की मांग पर अब आर-पार की लड़ाई होगी कार्यक्रम को लगातार युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी विनोद भारद्वाज, अजय बंजारे, राकेश तिवारी व अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया और अपनी बात रखी जिसमें धरना में प्रमुख रूप से विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, पुरुषोत्तम साहू संजय दुबे,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,अजय बंजारे,महामंत्री विष्णु चंद्रा,सरिता गोपाल,विनोद भारद्वाज, युवा कांग्रेस के समस्त साथी गण, एनएसयूआई एवं कांग्रेस वरिष्ठजन कार्यकर्ता, पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।