सारंगढ़-बिलाईगढ़

केशरवानी समाज ने योग शिविर में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
09-Jul-2023 9:55 PM
केशरवानी समाज ने योग शिविर में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 जुलाई। छत्तीसगढ़ केशरवानी वैश्य सभा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक केशरवानी, महामंत्री  निलेश तरूण सभा अध्यक्ष  सोमेश  महामंत्री  आलोक  व  छत्तीसगढ़ केशरवानी वैश्य महिला सभा प्रदेशाध्यक्ष विभा विजय केशरवानी  महामंत्री आरती राजेश गुप्ता  द्वारा बहुत ही बढिय़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से करीब 20 नगर ने इस  योग महोत्सव कार्यक्रम में  भाग  लिया। जिसमें सारंगढ केशरवानी समाज द्वारा भी 21 जून से  एक हफ्ते का योग शिविर केशरवानी भवन में आयोजित किया जिसमें काफी संख्या में  समाज के  सभी वर्ग के लोगों ने योग प्रशिक्षण कर शिक्षा लिया। सर्वप्रथम कश्यप मुनि जी की पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई व रोज विभिन्न आसन व व्यायाम सीख शांति पाठ व वन्देमातरम गीत से समापन किये। केशरवानी सेवा समिति के अध्यक्ष  देवेंद्र केशरवानी व महिला सभा की अध्यक्ष प्रतिभा केशरवानी व सचिव मंजुला  संरक्षक शीला, बिजेंद्र, कृष्ण कुमार, अल्का राजेश्वरी, योगेश्वरी, तारामणि, आभा, समृद्धि, मंजु, अन्नु, संध्या, स्मिता सपना अर्चना व एरिना की उपस्थिति सराहनीय रही।

योग कार्यक्रम में  योग गुरु रेखा थवाईत व आचार्य पटेल  ने सभी को अच्छी योग की बहुत सारी जानकारियां दी एवं केशरवानी समाज की ओर से उनका सम्मान भी किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सारंगढ़ नगर भी शामिल हो द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी अपने अपने नगर में  कार्यक्रम कर उसका सुन्दर प्रस्तुति वीडियो के माध्यम से  दिये जिसका कुशल संचालन तोषी गुप्ता  ने किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायकगण  विवेक अमिता केशरवानी  व  राजनारायण रजनी केशरवानी बलौदाबाजार से रहे। सभी ने हमेशा योग करने का संकल्प ले कार्यक्रम का समापन किया।


अन्य पोस्ट