सारंगढ़-बिलाईगढ़

सट्टा-पट्टी खिलाते आरोपी गिरफ्तार
04-Jul-2023 7:59 PM
सट्टा-पट्टी खिलाते आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़, 4 जुलाई। बरमकेला पुलिस द्वारा जिले में अवैध कार्य जुआ -सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर सुभाषचौक गायत्री मंदिर के पास सट्टा पट्टी के माध्यम से अंकों पर दांव लगाकर सट्टा खिला रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की गई। आरोपी निलचंद चौहान (35) के कब्जे से सट्टा पट्टी, डाट पेन व 1570 नगदी जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 6 का घटना करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट