सारंगढ़-बिलाईगढ़

मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता की राशि ऑनलाइन अंतरण की
01-Jul-2023 8:31 PM
मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता की राशि ऑनलाइन अंतरण की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़़, 1 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर निवास कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता की राशि ऑनलाइन अंतरण की।

जनपद पंचायत सारंगढ़ में इस लाइव कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, अरुण मालाकार, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू मालाकार, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, मंजूलता आनंद, वैजयंती नंदराम लहरे, चंद्रकुमार नेताम, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान सहित पीएम आवास ग्रामीण के हितग्राही, बेरोजगारी भत्ता के युवा हितग्राही, जिले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर सहित अतिथियों ने पीएम आवास ग्रामीण के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

 मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 1 लाख 16 हजार 737 हितग्राहियों के खाते में तीसरी किश्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 49 हजार 157 हितग्राहियों के खाते में 151 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया।

बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल माह और जून माह की तीन किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। अंतरित की गई राशि में अप्रैल माह के शेष 1600 लाभार्थियों को तीन माह तथा मई माह के शेष 6847 लाभार्थियों को दो माह का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रसन्ना आर., सचिव कौशल विकास शम्मी आबिदी, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण अवनीश शरण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के संचालक रजत बंसल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट