सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 29 जून। पूरे प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ गया है, जिसकी तैयारियों की स्थिति का जायजा लेने बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवा का औचक निरीक्षण किया। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर हाल-चाल भी जाना।
मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया। किसानों की शिकायत पर सरसींवा सोसायटी के अंतर्गत खाद गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद गोदाम बंद पाया गया बंद की जानकारी लेने पर पता चला कि खाद गोदाम के प्रभारी के पुष्पराज बंजारे जो चाबी लेकर नदारद थे, जिसे एसडीएम बिलाईगढ़ को पुष्पराज बंजारे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
ज्ञात हो कि खाद के लिए क्षेत्र के आसपास के अनेकों गांव के लोग खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन खाद गोदाम बंद पाए जाने से किसानों ने अपने क्षेत्र के विधायक को इसकी शिकायत की थी शिकायत मिलते ही कुछ समय में विधायक महोदय खाद गोदाम पहुंचकर जांच किया तो जांच में सोसाइटी के खाद गोदाम को बंद पाया गया।


