सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 29 जून। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले मे अवैध कार्य जुआ -सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किये गए हैं, जिनके निर्देशानुसार बुधवार को थाना प्रभारी विजय गोपाल को मुखबिर मोबाइल से सूचना मिला की सुभाषचौक एवं बाजार चौक गली में सट्टा पट्टी के माध्यम से अंकों पर दांव लगाकर सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया।
कार्रवाई के दौरान रामचंद्र सिदार के कब्जे से एक मोबाइल एवं सट्टा पट्टी एवं डाट पेन हाथ से लिखी सट्टा पट्टी, नगदी 1550, शिव प्रसाद चौहान के कब्जे से डाट पेन हाथ से लिखी सट्टा पट्टी नगद 840, टीकाराम महंत के कब्जे से डाट पेन हाथ से लिखी सट्टा पट्टी, नगद 1360 जब्त कर आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेद अधिनियम 2022की धारा 6 का घटना करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


