सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिलासपुर संभागायुक्त दौरे पर पहुंचे, विभागीय कार्यों का लिया जायजा
28-Jun-2023 7:52 PM
बिलासपुर संभागायुक्त दौरे पर पहुंचे, विभागीय कार्यों का लिया जायजा

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जून। बिलासपुर के संभागायुक्त भीम सिंह बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने सारंगढ़ एसडीएम-तहसीलदार कार्यालय में पहुंचकर राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। संभागायुक्त ने कलेक्टर फरिहा आलम की मौजूदगी में राजस्व संबंधी विभिन्न दस्तावेजों और पंजियों का अवलोकन किया। 

उन्होंने चालू और नस्तीबद्ध पुराने प्रकरणों को निकलवाकर केस निपटारे की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। संभागायुक्त ने सारंगढ़ एसडीएम और तहसील कार्यालयों में भू अर्जन, नक्शा बटांकन, सीमांकन, डायवर्सन, अर्थदण्ड आदि पंजियों को जल्द अद्यतन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। संभागायुक्त ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, नकल शाखा, नायब नाजिर शाखा एवं उप पंजीयक कार्यालय में जाकर विभागीय कार्यों का जायजा लिया।


अन्य पोस्ट