सारंगढ़-बिलाईगढ़

भूखों को खाना उपलब्ध कराता सारंगढ़ का रोटी बैंक
25-Jun-2023 7:13 PM
भूखों को खाना उपलब्ध कराता सारंगढ़ का रोटी बैंक

सारंगढ़, 25 जून। ओबीसी महासभा युवा जिलाध्यक्ष द्वारा भूखों को खाना उपलब्ध कराता सारंगढ़ का रोटी बैंक संचालित किया जा रहा है। समाजसेवी सतीश यादव ‘रोटी बैंक, सारंगढ़’ के जरिए नि:स्वार्थ भाव से भूखे को भोजन कराते हैं।

ओबीसी महासभा युवा जिलाध्यक्ष द्वारा चलाया जा रहा रोटी बैंक कैसे काम करता है, इस बारे में बात करते हुए, समाजसेवी सतीश यादव ने कहा कि स्वयंसेवक परिवारों एवं एवं अन्य घरों से या किसी के जन्मदिन शादी की सालगिरह शादी दसकर्म से रोटियां  एवं अन्य खाने की सामग्री इक_ा करते हैं  और सब्जियों, अचार और मिर्च के एक हिस्से के साथ चार रोटियां पैक करते हैं. और उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं। सडक़ किनारे आज भी कुछ लोग खाली पेट सोने को मजबूर हैं ऐसी स्थिति को देखते हुए सारंगढ़ के सामाजिक संगठन सेवा भारती के द्वारा रोटी बैंक चलाया जा रहा है जिसमें ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगाष

सतीश यादव का कहना है कि मैं शहर के लोगों से अपील करता हूं कि अपने घरों के बचे हुए भोजन को व्यर्थ ना करें हमें संपर्क करें और उस भोजन को हम एकत्र कर शहर के जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे। इसी कड़ी में आज सडक़ किनारे कचरा उठाने वाले छोटे बच्चों को भोजन वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट