सारंगढ़-बिलाईगढ़

ट्रांसफार्मर के नीचे बारिश का दो फीट पानी जमा, करंट फैलने का है खतरा
24-Jun-2023 9:15 PM
ट्रांसफार्मर के नीचे बारिश का दो फीट पानी जमा, करंट फैलने का है खतरा

युवकों ने विधायक से की सुधरवाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 जून। नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गुढिय़ारी में ट्रांसफार्मर के नीचे बरसात का पानी लगभग दो फीट जमा हो जाता है जोकि आम नागरिकों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी हमेशा खतरा बना रहता है, क्योंकि इसी के पास ही ग्राम गुढिय़ारी के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल है और साथ ही यह ग्राम गुढिय़ारी का मुख्य मार्ग है जिस मार्ग पर गुढिय़ारी के साथ-साथ आसपास के गांव के लोग इसी रास्ते पर आना-जाना करते हैं जिससे करंट का खतरा हमेशा बना रहता है।

ज्ञात हो कि यह पहले पानी जाने का ही रास्ता था जिससे बरसात का पानी इस रास्ते से होकर जाता था लेकिन जिस रास्ते से पानी जाता था वह निजी जमीन था और उस जमीन में अब मकान बन गया है जिससे पानी जाने में पानी का रास्ता बाधित हो रहा है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।

गांव के गुलशन अरिल्ले राजेश पटेल प्रमोद यादव आदि युवकों ने विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े के माध्यम से विधायक से इस अव्यवस्था से तत्काल निराकरण की मांग की है।


अन्य पोस्ट