सारंगढ़-बिलाईगढ़

चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस, पलंग के नीचे रखे थे 2 करोड़
22-Jun-2023 4:28 PM
चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस, पलंग के नीचे रखे थे 2 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 जून। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खुलेआम अवैध शराब, जुआ, सट्टा, हत्या और चोरी की वारदात बढऩे लगी है। भटगांव थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में व्यापारी के घर बुधवार को 15 लाख नगदी समेत पांच लाख के जेवर चोरी हो गए। इस चोरी में एक नया मोड़ आ गया है, जहां जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से पलंग के नीचे 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए नगदी मिले है।

दरअसल मंगलवार रात भटगांव के प्रतिष्ठित व्यापारी नामदेव परिवार के घर चोरी हुई थी। चोरी कर भागते हुए चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस मामले की शिकायत पर भटगांव पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस मामले की जांच करने बुधवार को व्यापारी के घर पहुंची पुलिस को पलंग के नीचे नगदी 2 करोड़ 76 हजार 4 सौ रुपए नगदी मिले हैं। इतनी बड़ी मात्रा में व्यापारी के घर से रकम मिलना नगर में बना चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस ने बुधवार को नोट गिनने की मशीन मंगाई। नोटों की गिनती के बाद रकम 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए निकली। व्यापारी शोभित नामदेव जनरल स्टोर्स एंड बुक डिपो का मालिक है। पुलिस 20 लाख की चोरी के मामले में भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी चोरी कर भागता दिखाई दिया। वहीं करोड़ों रुपए मिलने के मामले में पुलिस व्यापारी से पूछताछ करने की तैयारी में है।

ज्ञात हो कि कुछ रोज पहले ही क्षेत्र में ईडी की टीम ने दबिश दी थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ और वैधानिक कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट