सारंगढ़-बिलाईगढ़
अवैध खुदाई कर धड़ल्ले से बेचे जा रहे पत्थर , शासन बेखबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 17 जून। सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला बनने के बाद भी क्षेत्र में पत्थरों की अवैध खुदाई जोरों पर चल रही है। बताया जाता है कि अधिकांश पत्थर खदान के लीज दूसरी जगह का है और खनन दूसरी जगह किया जा रहा है।
बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से पत्थर खदान की दूरी मात्र 24 किलोमीटर पर ग्राम पंचायत शुक्ला भाटा और सोहागपुर है, जहां छोटे बड़े मिलाकर करीब दर्जनों से भी अधिक खदान से अवैध रूप से पत्थर तोडक़र क्षेत्र में खुलेआम ऊंचे दामों पर ट्रैक्टर व ट्रकों से बिक्री किया जा रहा है।

क्षेत्र में जितने भी चल रहे क्रशर में अवैध पत्थर को गिट्टी बनाने हेतु बिक्री किया जा रहा है वहीं शुक्ला भाटा और सुहागपुर में लगभग 4 क्रेशर चल रहे हैं, जो अवैध रूप से पत्थर खरीद कर गिट्टी बनाकर ऊंचे दामों में धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं।
दबी जुबान एक पत्थर खदान के कर्मचारी ने बताया कि माइनिंग विभाग के एक कर्मचारी आते हैं और सभी पत्थर खदान व क्रेसर वालों से मुलाकात कर चले जाते हैं।
जानकारी हो कि बिना लीज के इन माफियाओं ने अवैध खनन कर मनमाने तरीके से जेसीबी मशीन से खुदाई कर समतल भूमि को खुदाई कर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील कर दिया है। वहीं अब इन गड्ढों में बारिश का पानी भरने से अनेकों घटनाओं को जन्म दे सकता है। खासकर बच्चों को डूबने का खतरा बना रहता है, इसके बाद भी राजस्व माइनिंग विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
करेंगे जांच- खनिज अधिकारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में सरसींवा क्षेत्र का दौर कार्यक्रम रखा गया हैं । इसी दौरान क्षेत्र में हो रहे संचालित पत्थर उत्खनन के साथ साथ चल रहे क्रशर मशीनों की जांच करेंगे, गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


