सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 जून। सारंगढ़ को रायगढ़ में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मन समारोह का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी बाखला जी ने की।
राज्य शासन की यह प्रतिवर्ष की जाने वाली मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में माध्यमिक खंड और प्राथमिक खंड के उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा दूत और ज्ञानदीप पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
इसी कड़ी में जिले भर के 60 शिक्षकों को 14 जून को सम्मनित किया गया। सारंगढ़ विकासखंड से प्रधान पाठक दीपक तिवारी, रामशंकर साहू, हरिराम माली ,सत्येंद्र बसंत, शेखर यादव, सुखमती चौहान को साल, प्रसस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मनित किया गया।
विदित हो कि दीपक तिवारी जी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व में भी अनेक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
वर्तमान में वे प्रधान पाठक संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं, जो सतत अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके पुरुस्कार प्राप्त करते रहते है। उनके इस शिक्षा दूत सम्मान प्राप्त करने पर संघ के साथियों में हर्ष व्याप्त है और उनके द्वारा उन्हें बधाई संदेश दिया गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष निराकार पटेल जी,सदस्य अवधराम पटेल जी एवम शिक्षा जगत के अनेक अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


