सारंगढ़-बिलाईगढ़

सिर काटने वाले मामले में मृतक की अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त
27-May-2023 7:50 PM
सिर काटने वाले मामले में मृतक की  अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त

आरोपी गिरफ्तार मगर घटना स्थल व हत्या के कारणों पर अब भी सस्पेंस  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 मई।
सर धड़ से कलम कर सनसनी मचाने वाला हत्या का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आने के बावजूद पुलिस द्वारा इस मामले में अभी कई खुलासे करने बाकी हैं, मृतक का शिनाख्त अभी तक नहीं हो सका ह,ै वहीं घटना कहां पर हुई इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। आरोपी ने जघन्य हत्या जैसे घटना को किस वजह से अंजाम दिया है? मीडिया और पुलिस द्वारा अधिकृत बयान में भी अभी तक इन सवालों के जवाब नहीं मिल सका हैं।

इस जघन्य हत्याकांड के मामले में अपुष्ट सूत्रों से एक महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर सामने आ रही है जो काफी चौंकाने वाली है। सूत्रों की माने तो आरोपी का पिता उसके पुत्र के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने शिकायत घटना के कुछ दिन पूर्व थाने में की थी जिसमें पिता द्वारा किसी संभावित घटना की भी आशंका जताई गई थी। मगर पुलिस वालों के द्वारा न्यायालय में शिकायत दर्ज करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया। जिसके पश्चात आरोपी का पिता विधिक सहायता लेने न्यायालय भी पहुंचा था मगर किसी कारणवश छुट्टी होने की वजह से विधिक सहायता भी ना मिल सकी। पीडि़त पिता की गुहार अगर समय रहते पुलिस प्रशासन संज्ञान ले लेती तो हो सकता था की आज यह जघन्य हत्या की घटना न घटती और अज्ञात मृतक असमय मृत्यु से बच सकता था।  

ऐसी जनचर्चा हैं कि मृतक की शिनाख्त इसलिए भी नहीं हो सकी है क्योंकि मृतक संभवत: बाहरी हैं तथा मृतक और हत्या के आरोपी अपरिचित हैं जो घटना दिनांक को आरोपी से लिफ्ट मांगकर वाहन में बैठा था। ऐसे में पुरानी रंजिश की वजह से हत्या करना प्रतीत भी नहीं हो रहा है। वहीं अगर मृतक लिफ्ट लेकर वाहन में बैठा तो अचानक आरोपी के पास हथियार कहां से आ गया। एक बात यह भी समझने वाली है कि आरोपी अगर मानसिक विक्षिप्त होता तो पिछले दिनों रायगढ़ पुलिस द्वारा आर्म एक्ट की कार्रवाई ना होती जबकि आरोपी के खिलाफ कई मामले होना इस बात की गवाही है कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त (पागल) नहीं है। हालांकि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस एडी चोटी का जोर लगा रही है मगर ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब मिलना भविष्य के गर्भ में है।

बहरहाल मृतक की शिनाख्त, घटना स्थल और हत्या की वजह अभी तक अज्ञात होने से सूत्रों के कथन को बल मिल रहा है, हालांकि खबर आरोपी की विक्षिप्त होने की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इस घटना से जुड़ी कई अहम सवालों का जवाब मिलना अभी बाकि है।


अन्य पोस्ट