सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 27 मई। सिलाई केंद्र द्वारा कस्बे में निशुल्क महिला प्रशिक्षण का शुभारंभ सेवा भारती एवं वीरांगना चैरिटेबल ट्रस्ट की महिलाओं की मौजूदगी में हुआ। संरक्षक सतीश यादव ने बताया कि शिविर के दौरान 15से 50 की उम्र तक की महिलाओं का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया है।
महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें कपड़ों की कटिंग व सिलाई का कार्य प्रशिक्षक द्वारा सिखाया जाएगा, जिन्हें प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाणपत्र व विधवा, दिव्यांग, तलाकशुदा व अनाथ आदि श्रेणी की महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन भी दी जायेगी।
कार्यक्रम में समाजसेवी सतीश यादव ने की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अभी ग्राम बेल्टिकरी एवं ग्राम विजयपुर एवं जेल पारा एवं सहानी मोहल्ला जगह पर प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।
बाकी जगहों पर प्रशिक्षण के लिए यदि टीम तैयार होती है कि इन जगहों पर भी जाकर निशुल्क प्रशिक्षण का कार्य हमारी संस्था करेगी इसमें हमारी सहयोगी महिलाएं हेमंती भारती अंजू केशरवानी गायत्री श्रीवास आदि हैं।