सारंगढ़-बिलाईगढ़
सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा
19-May-2023 9:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 मई। ग्रामीण अंचलों में वट सावित्री पर्व मना सुहागिनों के चेहरे में मुस्कान देखी गई।
हिन्दू धर्म में वट सावित्री का पर्व बहुत महत्त्व रखता है सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत का पालन करते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना रख वट वृक्ष की पूजा अर्चना करते हैं। कोसीर गांव में सुबह से ही वट सावित्री पर्व को लेकर सुहागिनों में खुशी देखी गई और उत्साह से पूजा अर्चना किया गया।
हिन्दू धर्म के अनुसार बरगद पेड़ पर ब्रम्हा ,बिष्णु महेश का वास होता है और इस दिन सुहागिनें बृक्ष में धागे बांध कर परम्परा का पालन कर अपने आप को धन्य मानते है। देवकुमारी श्रीवास ने बताया कि वह पीछे 21 वर्ष से इस व्रत को रख रही हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ जीवन सुखमय जी रही हैं उन्होंने कहा यह व्रत रख कर हमें खुशी मिलती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे