सारंगढ़-बिलाईगढ़

महिला व मासूम बच्ची की अंधेकत्ल का खुलासा
18-May-2023 3:37 PM
महिला व मासूम बच्ची की अंधेकत्ल का खुलासा

तीन आरोपियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 मई।
छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले गोमर्डा अभ्यारण्य के अंतर्गत आने वाले देवसर गांव में चार दिन पुराने अधजली शव मिलने एवं टिमरलगा के पास लात नाले में बच्ची का शव मिलने की घटना का खुलासा करते हुए सारंगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को सारंगढ़ के गोमर्डा अभयारण्य के देवसर गांव में एक महिला की अधजली अवस्था में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। उसी दिन टिमरलगा के पास लातनाला में एक मासूम बच्ची का शव मिलने से यह मामला और अधिक गंभीर हो गया था। पुलिस ने जांच के दौरान महिला के जली हुई अवस्था में होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन बच्ची की फोटो के आधार 15 मई को उसकी शिनाख्त हो गई। जिसके बाद सारंगढ़ पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस से पुलिस आरोपियों तक पहुंची है। पुलिस इस मामले में जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पूरे मामले का जिक्र किया है कि आखिर क्यों आरोपियों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया लेकिन किसी भी आरोपी का नाम नहीं बताया गया है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए सारंगढ़ पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव की फोटो के साथ महिला के शव की बात आसपास के थानों और लोगों से साझा की गई थी। जिसके बाद 15 मई को पुलिस ने सारंगढ़ बाबाकुटी के लोगों से मृत बच्ची का फोटो दिखाया, जहां से इस मामले से जुड़े सुराग मिले। जिसके बाद आरोपी के पिता से पूछताछ की गई तो पता चला कि बच्ची की मां के साथ उनके बेटे का 5-6 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला दूसरे समाज की थी, इसलिए उसे किराए का घर लेकर रखा हुआ था। महिला बार-बार शादी के लिए दबाव डाल रही थी। आरोपी द्वारा मृत महिला और बच्ची से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से एक प्लान तैयार किया, जिसमें दो साथियों को भी प्लान में शामिल किया।

आरोपियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिये महिला व बच्ची को रायगढ़ से लाकर ग्राम हरदी हवाई पट्टी में हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से महिला के शव को गोमर्डा के देवसर के जंगल ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया। उसके बाद महिला की बच्ची को आरोपियों ने लात नाले में फेंक दिया था। जिसके बाद 11 मई को दो अलग-अलग जगहों से महिला एवं मासूम का शव बरामद हुआ था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ  धारा 120 बी, 34 भादवि. जोड़ते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।


अन्य पोस्ट