सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 मई। मुख्यालय के ग्राम भाठागांव निवासी गणेश सुमन की पुत्री कुमारी सिल्विया सुमन गांव की बेटी ने प्रथम प्रयास से ही सीजीपीएससी में छ. ग. राज्य लोक सेवा आयोग ने साल 2021 की आबकारी उपनिरीक्षक को पद पर चयन हुई है। उनके चयन से परिवार और गाँव में उत्साह है। राज्य सर्विस परीक्षा जिसमें सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला के कोसीर क्षेत्र के भाठागांव निवासी गणेश सुमन की पुत्री कुमारी सिल्विया सुमन ने कामयाबी हासिल किया। इनका प्रथम प्रयास था उनका आबकारी उपनिरिक्षक के पद पर चयन हुआ। सिल्विया सुमन के बारे उनके माता देहुति सुमन व पिता गणेश सुमन बताते है कि सिल्विया शुरु से ही पढाई मे मेधावी छात्र रही। प्रारंभिक पढ़ाई -लिखाई बिलासपुर में हुई तथा उच्च शिक्षा दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर की पढ़ाई किए। सिल्विया के लगन मेहनत ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।
प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करती थीं, टीवी मोबाइल से दूरी बनाकर तथा रिश्तेदारों में कम आती थी पढ़ाई के चलते अपनी सफलता की योगदान में अपनी माता पिता के अलावा अपनी बड़ी मम्मी कुमारी कामदा जोल्हे का विशेष मार्गदर्शन बताती है।