सारंगढ़-बिलाईगढ़

राजीव युवा मितान क्लब की कार्य योजना पर चर्चा
12-May-2023 9:01 PM
राजीव युवा मितान क्लब की कार्य योजना पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 मई। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की समस्या का समाधान करने में जुटी है।

उल्लेखनीय हो की विधायक उतरी जांगड़े अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी के सुख-दुख कार्य में आसानी से उपलब्ध रहती हैं उसके साथ साथ लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान तत्काल करती हैं इसी कड़ी में उन्होंने आज सालर कलस्टर की बैठक में शामिल हुई जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,गिरजा पटेल सोसाइटी अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी, सोसाइटी अध्यक्ष निराकार पटेल जोन प्रभारी,खीरसागर पटेल सरपंच,महेंद्र गुप्ता राजीव मितान क्लब विधानसभा समन्वयक,अर्जुन पटेल ,बिहान से जुड़े सक्रिय महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है आप सबको पता है कि हम सब महिलाएं घर से निकल नहीं पाती थी और आज गौठान के माध्यम से हम सब स्वावलंबी बन कर घर परिवार का खर्च वाहन कर समृद्धि बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान मजदूर हमारी महिला बहनों के लिए बहुत सारे काम किए हैं जिसे आप सब को ध्यान में रखना है, और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है एवं अंतिम व्यक्ति तक लाभ दिलाना है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करते हुए मुझ पर दोबारा आशीर्वाद बनाकर भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाना है। आप सबको पता है कि आज हमारा सारंगढ़ जिला बन गया है, यहां सभी कार्य आसानी से हो रहे हैं। भविष्य में जिसका लाभ हमारे बाल बच्चों को मिलेगा आप सबको किसी भी अन्य पार्टी के बहकावे में नहीं आना है, और एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है।

कार्यक्रम में बीपी एम संदीप तंबोली, एसी किशोर सिदार, एफएल सीआरपी चंद्रिका वैष्णव सभी एफएलसी आरपी,आरपी के सक्रिय महिला एवं बिहान के सक्रिय महिला उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट