सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 8 मई। विकासखंड सारंगढ़ के अंतर्गत ग्राम लेंध्रा छोटे से नाचन पाली पहुंच मार्ग लंबाई 2.30 किलोमीटर लागत राशि 2 करोड़ 31 लाख 40 हजार के डामरीकरण सडक़ निर्माण का आज विधिवत भूमि पूजन कर विधायक उत्तरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है।
इस अवसर पर आज बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, विष्णु नारायण चंद्रा महामंत्री, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, नरेश चौहान जनपद सदस्य,सरपंच शशि संतोष टंडन, राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष,सोसायटी अध्यक्ष छतराम निराला,सचिव भीराम राम साहू, युवा कांग्रेस नेता सोहन जोल्हे, नंदलाल जोल्हे अधिवक्ता साहेब राम कोसले, रामकुमार कोसली गुरुजी उपसरपंच देवचरण साहू ,बाबू लाल जांगड़े ,कमल किशोर कोश्ले,किरण कोश्ले की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुई।
सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन पर ग्राम वासियों ने डीजे एवं आतिशबाजी के साथ विधायक उत्तरी जांगड़े एवं समस्त अतिथियों का स्वागत किया एवं मंच तक लेकर गए तत्पश्चात विधिवत भूमि पूजन कर विधायक उत्तरी जांगड़े एवं अतिथियों ने कुदाली चलाकर कार्य का श्रीगणेश किया तत्पश्चात मंच पर आसीन हुए आगे अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं फूल वाले से ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया।
विधायक जांगड़े का स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि हम लोगों के लिए आज बड़ी खुशी की बात है मैं विधायक जी का आभार प्रकट करती हूं, साथ ही स्वागत गीत प्रस्तुत करती हूं। उन्होंने स्वागत गीत गाकर सभी का अभिनंदन किया आगे कार्यक्रम को जनपद सदस्य नरेश चौहान ने संबोधित किया।
और कहा कितने नेता आए और कितने गए चुनाव समय वादा करके किसी ने सडक़ बनाने ध्यान नहीं दिया लेकिन विधायक उत्तरी जांगड़े ने विधायक बनते ही सडक़ की स्वीकृति के लिए हमेशा प्रयासरत रही और सडक़ स्वीकृत हुआ विधायक उत्तरी जांगड़े आज सभी के सुख दुख में शामिल होती है किसी भी प्रकार के छोटे बड़े काम को तुरंत समाधान करती है ऐसे विधायक को हमें दोबारा चुनना है, और विधायक चुनेंगे तो आप सब एक मंत्री बना रहे हैं किसी भी हालत में विधायक उत्तरी जांगड़े को दोबारा चुनना है। इस रोड की स्वीकृति के लिए विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा ने विधायक का आभार प्रकट हुए राज्य सरकार की योजनाओं को बतलाया एवं भारतीय जनता पार्टी के नाकामियों को गिनाए इसी कड़ी में गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज आप लोगों के साथ साथ हम सबके लिए बड़ी खुशी की बात है कि 25 वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है।