सारंगढ़-बिलाईगढ़

श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम
04-May-2023 8:03 PM
श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़-बरमकेला, 4 मई। ग्राम बेंगची में इन दिनों श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का संगीतमय रसधारा बह रही है। देवी राधे प्रिया ने कथा की शुरुआत मीठे, मधुर संगीत से सीताराम के भजनों के साथ आरंभ करते हुए कहा कि बिना गुरु के कुछ नहीं मिलेगा  रामकथा तो अथाह सागर है और श्रीरामचंन्द्र जी एक आदर्श बेटा आदर्श पति व आदर्श राजा हैं। राम कथा के प्रसंग के दौरान श्रीराम विवाह प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए देवी जी ने कहा मां सीता के विवाह के लिए धनुष यज्ञ के दौरान जब कोई शिवधनुष नहीं तोड़ पाए तभी श्रीराम ने शिवधनुष तोड़ कर माता सीता जी से विवाह कर महाराजा जनक के प्रण को पूरा किये।

विदित हो राधे प्रिया कथा में भक्तों को श्री कृष्ण जन्म  उत्सव की कथा सुनाईं भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव की कथा भक्तों को सुनाते हुए कहा कि- भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ अपने आप बंदीगृह का ताला खुल गया और बासुदेव जी की बेडिय़ां खुल गई। बासुदेव भगवान श्रीकृष्ण इस संपूर्ण संसार के पालनहार है किन्तु उनका जन्म होते ही उन्हें बासुदेव एक टोकरी में लेकर यमुना नदी पारकर यशोदा मां और नंदलाल के पास छोड़ आते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने दुष्टों का नाश करने के लिए ही इस धरती पर जन्म लिया था और इस धरती को अधर्म अन्याय व अत्याचार से मुक्ति दिलाई। राम और कृष्ण दोनों परम ब्रह्म थे लेकिन अवतारी पुरुष होने के कारण सामान्य मानव का जीवन जीकर लोगों को कर्तव्य परायणता एवं कर्मयोगी होने का मूल मंत्र दिए।

ग्राम बेंगची में भागवत कथा को सुनने काफी भीड़ उमड़ रही है। इस भागवत कथा के आयोजन से बरमकेला क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं। जहाँ आज सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने अपने कार्यकर्त्ताओं सहित भागवत कथा श्रवण करने पहुंचीं, जिससे विधायक को अपने बीच पाकर सभी श्रोताबंधु गदगद हो गए। ग्राम बेंगची के इस भागवत कथा में आकर श्रोताओं की अपार भीड़ को देखकर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़ ने भी अपने आप को गौरान्वित महसूस किया।

इस मौके पर उत्तरी जांगड़े विधायक, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष सारंगढ़, सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़, सरिता गोपाल पार्षद न .पा. सारंगढ़, ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष बरमकेला, कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि, दिगम्बर नायक सभापति, बंटी साहू,  मनोहर नायक, सुनील शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान कृषि मंडी सदस्य बरमकेला, विनायक पटेल जिला महासचिव एनएसयूआई एवं बड़ी संख्या में श्रोताबंधु उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट