सारंगढ़-बिलाईगढ़

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारिका साहू का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
03-May-2023 8:21 PM
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारिका साहू का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलाईगढ़, 3 मई। बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पवनी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारिका प्रसाद साहू के निधन से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।

बताया जाता है कि वह अपने स्वास्थ्य उपचार हेतु रूटिंग चेकअप के लिए विशाखापट्टनम के एक डॉक्टर के पास गए थे । दूसरे दिन जहां उनका रुटीन चेकअप के पश्चात इलाज होना था पर उसी दिन रात्रि में उसने खाना खाकर सोए तो सोए ही रह गए, जग नहीं पा।  साहू के निधन से कांग्रेस परिवार को काफी दुख हुआ है। वहीं बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ग्राम पंचायत पवनी पहुंचकर द्वारिका प्रसाद साहू की अंतिम संस्कार में शामिल हुए और मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।  ज्ञात हो कि द्वारिका प्रसाद साहू पूर्व में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य समेत अन्य कई निर्वाचित पदों पर रहकर क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाए थे।

उनके चले जाने से क्षेत्र में शोक की लहर है।


अन्य पोस्ट