सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर सहित मंत्री सचिव आयुक्त को सौंपे ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 मई। रायगढ़ जिलाआदिम जाति कल्याण विभाग रायगढ़ में शासनादेश से हुई सीधी भर्ती 2013 में हुई के खिलाफ छात्रावास अधीक्षक संघ के द्वारा दिनों दिन फर्जी शिकायत व पेपरबाजी किए जाने से क्षुब्ध होकर आक्रोशित अजाक चतुर्थ कर्मचारी आक नि संघ रायगढ़ ने मोर्चा खोल दिया है।
ज्ञात हो कि सचिव छग शासन आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेशानुसार वेतनमान पर सीधी भर्ती कलेक्टर रायगढ़ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा विज्ञापन निकालकर नियमानुसार 2013 में भर्ती की गई। आज 10 साल बाद छात्रावास संघ के नाम पर कुछ तथाकथित लोग फर्जी शिकायत एवं फर्जी पेपर बाजी आए दिन कर रहे हैं, जिसके खिलाफ आक्रोशित आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्मचारी संघ रायगढ़ आजा विभाग ने मोर्चा खोल दिया है एवं जिले के कलेक्टर सहित मंत्री सचिव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।
चतुर्थ कर्मचारी संघ आर पार की लड़ाई लडऩे के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
चतुर्थ कर्मचारी संघ जिला इकाई रायगढ़ के जिलाध्यक्ष समस्त ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश अनंत, अंबिका चौहान, विकास जायसवाल, जुगल मंथन जलधर राठीया वीरेंद्र साहू, प्रकाश डनसेना, सुचिता चौहान, श्याम नाग, घुराऊ भगत बसंत राठिया आशाराम साव घनश्याम लहरें कमल सारथी प्रभात पटेल राजेश पटेल एवं पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर फर्जी शिकायत पेपर बाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवं नियमानुसार सीधी भर्ती की जानकारी देते हुए यह भी जानकारी दी गई।