सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 अप्रैल। भाजपा, भाजपा युवामोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा जिला मुख्यालय सारंगढ़ में 25 अप्रैल को भाजयुमो के बेनर तले एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।
घेराव करने भाजपा,भाजपा महिला मोर्चा भाजयुमोर्चा द्वारा केशरवानी धर्मशाला से पैदल मार्च करते हुए भारत माता चौक, आजाद चौक, नंदा चौक होते हुए कचहरी परिसर पहुंचे। इससे पूर्व भाजपा के दिग्गज नेता व पदाधिकारियों के द्वारा चौक चौराहों पर अपना उद्बोधन दिया गया। रैली के शक्ल पर भाजपा की निकलीएसडीएम कार्यालय का घेराव पूरी तरह सफल रहा। इस दरमियान प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई।
पुलिस विभाग मोदी के साथ अपनी ड्यूटी पूरा करते हुए दिखाई दे रहे थे और इधर भाजपा युवा मोर्चा के युवक प्रदेश सरकार की पूरी खामियों को पुलिस विभाग के ऊपर मढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे। भूपेश बघेल डरता है पुलिस को आगे करता है। सरकार के दलालों को जूता मारो सालों को के नारों के साथ कचहरी परिसर गुंजित हो रहा था ।
विदित हो कि भाजपा ने पूर्व में ही राजस्व अधिकारियों को जानकारी प्रदान कर दिए थे की 25 अप्रैल को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा घेराव करने के लिए निकले भाजपा भाजपा महिला मोर्चा भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा निर्धारित समय से 1 घंटा पश्चात कचहरी परिसर पहुंचे।
जहां से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोनिका वर्मा कलेक्टर के बुलावे पर कलेक्टर चली गई जो कार्य 10 मिनट के भीतर हो जाना था वह कार्य लगभग 1 घंटे की देरी के पश्चात संपन्न हुआ क्योंकि एसडीएम वर्मा कलेक्ट्रेट से वापस नहीं आई और इधर भाजपाई अपने ज्ञापन एसडीएम को देने के लिए देते रहे इसी बीच एसडीओपी स्नेहिल साहू के आग्रह पर भाजपाई माने और उक्त ज्ञापन भाजपाइयों के द्वारा तहसीलदार आयुष तिवारी को सौंपा गया। ऐसे संवेदनशील विषय और समय पर अधिकारियों को अलर्ट रहना चाहिए अन्यथा की स्थिति में भीड़ है कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।