सारंगढ़-बिलाईगढ़

नवीन आंगनबाड़ी भवन पुरानी भूमि पर ही बने
26-Apr-2023 7:35 PM
नवीन आंगनबाड़ी भवन पुरानी भूमि पर ही बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 अप्रैल। कलेक्टर डॉ सिद्दकी को आंगनबाड़ी की समस्या को लेकर समस्त ग्रामवासी खोखसीपाली खोलपारा निवासी आए हुए थ,े जिन्होंने बताया कि हमारे मोहल्ले में 20 वर्ष पुराना आंगनबाड़ी भवन स्थित था, जिसे नवीन केन्द्र खुलने एवं नवीन आंगन बाड़ी भवन स्वीकृत होने के कारण पुराना जर्जर भवन के स्थान पर नवीन भवन उसी स्थान पर सरपंच ग्रापं द्वारा बनाने की प्रक्रिया चालू की गई थी, किन्तु कुछ लोग नहीं चाहते कि उस स्थान पर आंगनबाड़ी भवन बने वेगांव के बाहर पहाड़ी जगह पर बनवाना चाह रहे है, जो कि ग्राम के बाहर सुनसान जगह है।

सडक़ जर्जर है, पानी की व्यवस्था नहीं है, एवं हमेशा जहरीले जीवन जन्तु का खतरा बना रहेगा एवं पोषण आहार, वैक्सीनेशन हेतु गर्भवती महिलाओं को भी बहुत असुविधा होगी, अतएव पुराने आंगनबाड़ी के स्थान पर ही नवीन स्वीकृत आंगन बाड़ी भवन का निर्माण कराने हेतु सरपंच एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें ताकि छोटे-छोटे बच्चों की जान माल की सुरक्षा हो सके। प्रार्थीगण समस्त मोहल्ले वासी ईश्वरी जायसवाल, फिरतीन ,अनिता, कौशिल्या, दुलेश्वरी व अन्य महिलाओं के द्वारा कलेक्टर सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया ।


अन्य पोस्ट