सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 26 अप्रैल। भीषण पड़ रही गर्मी को देखते हुए सारंगढ़ नगर के कई क्षेत्रों में स्थानीय कुंभ कारों से घड़े विक्रय कर आने स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था समाजसेवी सतीश यादव द्वारा कराई।
इस दौरान घड़े व पानी पीने के पात्र रखवाए गए इन दिनों चिलचिलाती धूप, उमस व लू के चलते राहगीरों व बाजार आने वाले लोगों को पानी के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही थी। लोगों ने से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था कराए जाने की मांग की थी। इसे ग्राम उमेदपुर ग्राम बेल्टिकरी एवं सारंगढ़ के कई स्थानों पर राहगीरों के लिए घड़े की व्यवस्था कराई।
समाजसेवी सतीश यादव ने बताया कि दोपहर में तेज गर्म हवा चलने से प्यास के मारे लोग इधर-उधर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। कहीं पानी नहीं मिल पा रहा था । इसी को देखते हुए सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष की ओर से जगह-जगह पर घड़े रखवा का जल भर कर पानी पीने की व्यवस्था कराई गई है।
सुबह शाम घड़ों में पानी भरने के लिए कर्मचारी भी रखा गया है