सारंगढ़-बिलाईगढ़

3.30 करोड़ की लागत से बनने वाली डोमाडीह से पिकरी पहुंच मार्ग का भूमिपूजन
20-Apr-2023 2:53 PM
3.30 करोड़ की लागत से बनने वाली डोमाडीह से पिकरी पहुंच मार्ग का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 अप्रैल।
बहुप्रतीक्षित मांग डोमाडीह से पहंदा सडक़ का आज विधिवत भूमि पूजन कर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने क्षेत्र वासियों को सौगात दी है। 3 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक, पुरुषोत्तम साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, जानकी देवी जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल धजाराम पटेल, किसान नेता राकेश पटेल,राम गोपाल साहू,कुशल साहू सरपंच केड़ार,दादू लाल साहू,ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश साहू, बलाराम साहू, पुकराम साहू, डंडसेना साहेब,भरत शर्मा ठेकेदार,सरपंच सीताराम साहू,उपसरपंच सुखदेव नारायण साहू की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

सर्वप्रथम ग्राम वासियों ने गाजे-बाजे के साथ समस्त अतिथियों का गांव में स्वागत किया और कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए जहां सभी उपस्थितअतिथियों का फूल  माला के साथ आत्मीय स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ने भी संबोधित किया और लंबे समय से सडक़ के के लिए किए जा रहे संघर्ष पर प्रकाश डाला। और कहा कि हमारे क्षेत्र को लगातार सौगाते मिल रही है।

इसी कड़ी में कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया और समस्त ग्राम क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि आप सबके द्वारा लगातार विधायक से डोमाडीह से पहंदा, पिकरी पहुंच मार्ग डामरीकरण सडक़ की मांग की जा रही थी, जिसे विधायक ने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री को अवगत कराएं और यह रोड स्वीकृत हुई । इसी तरह विधानसभा में 1 दर्जन से अधिक सडक़ों की स्वीकृति हुई है लगातार हमारे द्वारा भूमि पूजन किया जा रहा है।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आपके गांव में मैं जब भी आती थी आप लोगों के द्वारा केवल इस सडक़ को बनाने मांग की जाती थी, मैंने लगातार प्रयास किया और आज यह रोड स्वीकृत हो गई है, इस सडक़ के बनने से सबको, हमारी बेटियों को स्कूल आवागमन में सुविधा होगी। आप सब देख रहे हैं, हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। चुनाव के पहले हमारा नारा था किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, 25 सौ रुपए में धान खरीदी जैसे सरकार बनी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वादे पूरे किए। इसी तरह आज 2640 में धान खरीदी हुई है। आगामी में 28 सौ रुपए में धान खरीदी होगी हमारी सरकार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है।

विधायक ने कहा कि आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी थी। सारंगढ़ जिला भी बन गया है जहां 100 विस्तर की अस्पताल, महिला कॉलेज की स्वीकृति भी मैंने कराई है इस तरह सारंगढ़ जिला में अब सभी प्रकार की सुविधा धीरे-धीरे शुरू होंगी जिसका लाभ हम सबको हमारे बाल बच्चों को मिलेगा आगामी धान खरीदी में हमारी सरकार ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की है ।जिससे किसान भाइयों में खुशी की लहर है । विधायक चुनकर देने पर सारंगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की थी जिसे पूरा नहीं किया सारंगढ़ जिला को हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया है तो आप सबको भविष्य में दोबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार एवं मुझ परआशीर्वाद बनाना है यही कामना करती हूं। कार्यक्रम में लीलावती पंच, कीर्तन लाल साहू, मोतीन बाई पंच शत्रुघ्न साहू, सीमा नंदलाल जायसवालपंच, मनोहर लाल पंच, महेत्तर प्रजापति पंच, इतवारी  प्रजापति पंच, अजयसाहू डोमाडीह ,हेमलाल साहू, शिवदयाल साहू, सोनाऊ राम साहू,वृंदा कुमार कर्ष एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट