सारंगढ़-बिलाईगढ़

कोतवाली में शांति समिति की बैठक
14-Apr-2023 7:10 PM
कोतवाली में शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 14 अप्रैल। सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक डीएसपी मनीष कुंवर के नेतृत्व में आहूत हुई। बैठक में मनीष कुंवर ने कहा कि हाल ही में बेमेतरा साजा में हुए हिंसा की यह घटना को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार यह बैठक रखी गई है। डीएसपी ने कहा कि किसी प्रकार का कोई धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली बात आती है, तो तत्काल पुलिस को प्रशासन को सूचित करें।

कुंवर ने कहा, खुद से किसी मसले का हल निकालने की कोशिश में कानून को अपने हाथ में लेने से बचें। यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाडऩे की कोशिश करता है तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा सोशल मीडिया में भडक़ाऊ पोस्ट करना अपराध है, यदि कोई पोस्ट डालता है तो भी उसकी पुलिस या प्रशासन को जानकारी दें।

शांति समिति की बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक, नेता, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, मीडिया कर्मी, व्यवसाई, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य के अलावा सिख समाज मुस्लिम समाज ब्राह्मण समाज प्रमुख उपस्थित रहे। क्योंकि 22 तारीख को मुसलमानों का ईद व उसी दिन ब्रह्मणों के द्वारा परशुराम जयंती मनाई जाएगी। ऐसी स्थिति के बीच कोई भी ऐसी विषम स्थिति खड़ी ना हो जो सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाडऩे का काम करें। शांति समिति में उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि यहां सभी भाईचारे के साथ रहते हैं। सभी धर्म, संप्रदाय के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मुस्लिम समाज द्वारा सवेरे 10 बजे तक नमाज अदा कर वापसी होगी और वहीं परशुराम जयंती की शोभायात्रा संध्या के समय निकाली जाएगी, तो धार्मिक सद्भाव कहीं पर बिगडऩे की संभावना नहीं है।

थानेदार विंटन साहू ने कहा की सभी के सभी व्यापारी बंधु यातायात को ध्यान में रखते हुए अपनी दुकान के सामने यातायात को बाधित ना होने दें और साथ ही साथ वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति प्रदान ना करें। इस दौरान गणमान्य नागरिकों ने जानकारी दी कि खेलभांठा में असामाजिक तत्व सूरा पान करते हैं, इसलिए वहां के अंधेरा को मिटाने के लिए लाइट की व्यवस्था की जाए डीएसपी मनीष कंवर ने तत्काल सीएमओ को निर्देशित किए की उक्त स्थान पर विद्युत की व्यवस्था करवाई जाए।

शांति समिति की इस बैठक में अरविंद हरिप्रिया, अमित अग्रवाल, अमित तिवारी, मनोज जायसवाल, नंद किशोर केजरीवाल, महेंद्र केजरीवाल, पूर्व पार्षद गणेश महाजन, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी, कुलदीप आहूजा, राजू भामरा, आशीष केशरवानी, अब्बास अली, कैजार अली, जितेंद्र गुप्ता, मयूरेश केशरवानी, सत्येंद्र बरगाह, सतीश यादव, भरत अग्रवाल, संजय मानिकपुरी, ओमकार केशरवानी, गोविंद बरेठा, गोल्डी नायक, रामकिशोर दुबे, प्रवीण थॉमस के साथ ही साथ यह जानकारी भी दूरभाष से प्राप्त हुई कि अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष विजय तिवारी अपने साथियों के साथ शांति समिति की बैठक में शामिल होने आ रहे थे। उसी दरमियान न्यायालयीन कार्य में व्यस्तता होने के कारण अपने टीम के साथ नहीं पहुंच सके। इनके साथ ही साथ अन्य गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट