सारंगढ़-बिलाईगढ़

शिव मंदिर में चोरी
07-Apr-2023 3:06 PM
 शिव मंदिर में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 अप्रैल।
नगर के बडग़ैंय्या परिवार द्वारा बनाए गए शिव मंदिर जो नगर के शराब भट्टी के पास एवं जमीदार तालाब से लगकर वर्तमान में स्थित शिव मंदिर है।
बीती रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा भोगशाला एवं मंदिर के अंदर लगें हुएं ताला तोडक़र के वहां पर लगे हुए पंखे एवं कुछ बर्तन चोरी करके ले गए हैं। जहां भट्टी होने के फल स्वरूप सुबह से लेकर शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, और मंदिर के परिसर में बैठ कर के मद्यपान का युवा कार्य करते रहते हैं, क्योंकि बस्ती से बाहर होने के कारण उनके लिए वह मंदिर परिसर सुरक्षित जगह बन गया है।
जहां पर पुलिस भी नहीं जाती और  गाली गलौज आदि करते हुए वहीं बैठकर के मदिरापान करते रहते हैं, जिनकी रिपोर्ट थाने में दिनेश शर्मा द्वारा किया गया है ।
 


अन्य पोस्ट