सारंगढ़-बिलाईगढ़

चुनाव अधिकारी गैरहाजिर, ग्रामीणों ने की बिलाईगढ़ जनपद कार्यालय में तालाबंदी
04-Apr-2023 7:00 PM
चुनाव अधिकारी गैरहाजिर, ग्रामीणों ने की बिलाईगढ़ जनपद कार्यालय में तालाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 अप्रैल। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत धौराभाठा (घो) के ग्रामीणों ने सोमवार को जनपद कार्यालय बिलाईगढ़ में तालाबंदी कर दिया। दरअसल यह पूरा मामला  आज ग्राम पंचायत में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान होना था, लेकिन निर्वाचन अधिकारी आज अनुपस्थित रहे जिससे गुस्सा होकर ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय पर तालाबंदी कर दिया।

आये ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा था जिसकी वजह से सभी पंचगण, उपसरपंच एवं ग्रामीणजनों अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिए थे जिसके लिए जनपद पंचायत बिलाईगढ़ कार्यालय में आज सोमवार 3 अप्रैल को मतदान होना था लेकिन किसी कारणवश तहसीलदार जो कि निर्वाचन अधिकारी हैं अवकाश में है इस कारण मतदान की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकी, जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी होते ही उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया और जनपद पंचायत बिलाईगढ़ कार्यालय में ताला बंद कर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 इस मौके पर बिलाईगढ़ पुलिस मौजूद थी, वहीं बिलाईगढ़ एसडीएम स्निग्धा तिवारी द्वारा ग्रामीणों को अविश्वास प्रस्ताव मतदान के लिए 12 अप्रैल की तिथि दी गई है, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और चले गए वहीं बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विजय चौधरी ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ का ताला खोला।


अन्य पोस्ट