सारंगढ़-बिलाईगढ़

केंद्रीय विद्यालय व मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं से वंचित सारंगढ़ - सतीश
04-Apr-2023 6:57 PM
केंद्रीय विद्यालय व मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं से वंचित सारंगढ़ - सतीश

सारंगढ़, 4 अप्रैल। केंद्रीय विद्यालय नहीं होने से समस्या और  मेडिकल कॉलेज की स्थापना जिला बनने के बाद अब तक यह नहीं बन पाई है।

प्रशासन को इसकी और ध्यान देना चाहिए जिससे बच्चों में भारतीयता का भाव बना रहे। केंद्रीय विद्यालयों में सीबीएसई का सिलेबस का पालन होता है, वहीं दूसरी और, नवोदय विद्यालय समति का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मॉडर्न शिक्षा प्रदान करना है। यह समिति भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है।

अभी भी काफी अस्पताल में सुविधाएं का अंबार लगा हुआ है छोटी-छोटी दुर्घटना या इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता है। गरीब एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर हो बड़े अस्पतालों का खर्चा हुआ हम नहीं कर सकते इसलिए शीघ्र से शीघ्र मेडिकल कॉलेज की स्थापना जरूरी है प्रशासन  इसकी ओर ध्यान देना चाहिए ताकि जनता को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

जिला स्वास्थ्य चिकित्सालय में 296 प्रकार की दवाइयों की आपूर्ति होनी चाहिए, लेकिन इस समय महज 194 प्रकार की दवाएं ही जिला स्वास्थ्य चिकित्सालय में आई हैं। 102 प्रकार की दवा नहीं आ रही है। इसके साथ ही उल्टी, दस्त और जुकाम में दी जाने वाली दवाओं का भी टोटा है। ऐसे में अस्पताल के चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा लिख रहे हैं। मजबूरी में मरीजों को अस्पताल से बाहर की दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।


अन्य पोस्ट