सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 3 अप्रैल। सीपीएम हायर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 2 अप्रैल को विद्यालय परिसर दानसरा में विद्यालयीन वार्षिक गतिविधि व वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले व कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शेष छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमैन केके जायसवाल एवं प्राचार्य एन जायसवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर एवं पूजन करके किया गया।कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन केके जायसवाल ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को नियमित रुप से विद्यालय में जुडऩे को कहा एवं छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा परिणाम के सफलता के लिए बधाई दिया।
सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पढ़ाई के साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य एन जायसवाल ने समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर इस प्रकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा शालेय परिवार की मेहनत को सराहनीय बताया।
पुरस्कार वितरण के इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, चन्दा सिंह, बबली यादव, अंजली बरगाह, लोकेश देवांगन, एंजिल पूजा टोप्पो, रजनी बरेठ, स्नेहा श्रीवास, डिडनेश्वरी कैवर्त, मुस्कान अजगल्ले, वैशाली केशरवानी, पिंकी आदित्य, पूजा देवागन, हेमसागर मैत्री, पूजा ठेठवार, मुस्कान अग्रवाल, तरन्नुम शेख, अंजली तिवारी, प्रतीक केशरवानी, ओम तिवारी, ऋषि शुक्ला, दीपक ठाकुर, कुलदीप पटेल, फिरोज पटेल व छात्र-छात्राएं के साथ पालक उपस्थित थे।