सारंगढ़-बिलाईगढ़

दुकान में सेंधमारी, हजारों का सामान पार
27-Mar-2023 7:32 PM
दुकान में सेंधमारी, हजारों का सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 27 मार्च। नगर के बिलासपुर रोड वार्ड क्रमांक 10 राधा कृष्ण अस्पताल के सामने टीसीपीसी परिसर पर स्थित  जूम कम्प्यूटर में दीवार तोड़ कर सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोर ने 48 हजार से ज्यादा के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान संचालक महावीर चौहान के रिर्पोट पर कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में प्रार्थी महावीर चौहान (34) बिलाईगढ़ ने बताया कि उसका दुकान बिलासपुर रोड में जुम डिजिटल कम्यूटर के नाम से टी.सी.पी.सी. कैम्प खेराहा में है । जहां आनलाईन वर्क, फोटो कापी एवं अन्य कार्य किया जाता है। दिनांक 23 मार्च को शाम को 6 बजे महावीर नें अपना दुकान को बंद कर ताला लगा के अपने घर चला गया। दूसरे दिन दिनांक 24 मार्च को सुबह 7 बजे महावीर को जानकारी मिला कि - उसके दुकान के पीछे दिवाल को फोड़ कर अंदर के कम्पयुटर व अन्य समान को आज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसमें दुकान के सभी आवश्यक कम्पयुटर पार्ट को चोरी कर लिया गया है। इसके पूर्व 2015-16 में मेरे इसी दुकान का सामने से ताला तोडकर कम्युटर व मोबाईल के सभी सामानो को चोरी कर लिया गया था । जिसकी सूचना सारंगढ थाना में दिया गया था।

कम्प्युटर में चोरी हुआ सामान में मदरबार्ड, रैम, हार्डडिस्क, प्रोसेसर, एक-एक नग 14000 रू. लगभग, बुफर सेट 5000 रू. लगभग, मानीटर 2 नग 14000 रू. लगभग, रेम बोक्स कुल 09 नग 9000 रू. लगभग, मदर बोर्ड, हार्डडस्क एक-एक नग 6500 रू. लगभग कुल 48500 रू. लगभग के सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।


अन्य पोस्ट