सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक ने किया नई तहसील भवन का निरीक्षण
23-Mar-2023 7:07 PM
विधायक ने किया नई तहसील भवन का निरीक्षण

सरसींवा, 23 मार्च। बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने 2023 के बजट में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा तहसील भवन की स्वीकृति की घोषणा होने के बाद जल्द तहसील भवन को प्रभाव में लाने हेतु कार्यालय को शुरू करने के लिए पुराने पुलिस थाना भवन जो बगल में नए पुलिस थाना भवन के बन जाने से खाली पड़े रहने से उक्त भवन को नई तहसील भवन में परिवर्तित कर लोकार्पण करने हेतु  अपने कार्यकर्ताओं के साथ जगह स्थल के साथ भवन का निरीक्षण किया।

 जहां तहसीलदार की चेंबर से लेकर शपथ कर्ता नोटरी और वकील साहबो  की बैठने  की व्यवस्थाओं का जायजा लिया प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 2023 के बजट में नए तहसील भवन स्वीकृत होने से स्थापित करने के लिए निरीक्षण करने पहुंचे जानकारी हो कि सरसींवा में  तहसील ऑफिस खुल जाने से क्षेत्र के लगभग 20 से 25 किलोमीटर तक के लोगों को इसका फायदा मिलेगा


अन्य पोस्ट