सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 मार्च। छग विधान सभा बजट सत्र के अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े की अगुवाई में सारंगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी गौसेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विष्णु चंद्रा, महामंत्री महेश कुमार डेहरी , गोपीनाथ नायक, ललित कुमार नायक, जगदीश पटेल, विमल कुमार नायक एवं केडार के सरपंच कुशल साहू ने विधानसभा सत्र के गति विधियों से रुबरु हुए एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिए।
साथ ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से भी मुलाकात किए ।सारंगढ़ विधानसभा विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा किए । विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक प्रति निधि गनपत जांगड़े एवं अतिथि गण शामिल रहे।