सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 18 मार्च। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा को इस बार के बजट में बंपर सौगातें मिली है। दरअसल, बिलाईगढ़ विधानसभा कभी पिछड़े गढ़ के नाम से जाना जाता था,परंतु आज विधायक चंद्र देव राय के अथक प्रयास के कारण विकास करता हुआ बिलाईगढ़ बन गया है, यह महज चार साल में ही यह संभव हो पाया है ।
अब धीरे-धीरे बिलाईगढ़ विधानसभा साथ समूचे क्षेत्र की तस्वीर बदलती जा रही है। विधायक के संघर्ष के प्रतिफल, किए रहे प्रयास व हो रहे विकास कार्यों के दम पर क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय लगातार जनता के विश्वास में खरा उतरते जा रहे हैं।
इस बार के बजट में विधायक द्वारा सीएम को किए गए अनुरोध के बाद क्षेत्र में सैकड़ों किलोमीटर की पक्की सीसी चौड़ीकरण, सडक़ों का जाल और पुल पुलिया बजट में स्वीकृत हुआ है।
जिन कार्यों को बजट में मंजूरी मिली है, उनमें 1. बिलाईगढ़ से धारासींव पहुँच मार्ग उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2.50 लाख 2. भिनोदी -गगोरी -धौराभाटा मार्ग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 3 लाख 3. टुंडरी -मरकड़ी से सोनियाडीह होते हुए अलीकुद गिरवानी पहुँच मार्ग लं.15 किलोमीटर पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण मज़बूती करण पक्की सडक़ निर्माण कार्य 4.नगर सरसींवा में नवीन विश्रामगृह निर्माण कार्य 5.बिलाईगढ़ मुख्यालय में जि़ला स्तरीय नवीन विश्रामगृह निर्माण कार्य 6. सरसींवा और गिधौरी में नवीन विश्रामगृह निर्माण कार्य की स्वीकृति। 7.गिरौदपुरी से राजादेवरी -बया पिथौरा मार्ग चौड़ीकरण मजबुतीकरण सडक़ पुल पुलिया सहित पक्की सडक़ निर्माण कार्य।
8.बया -चरौदा से बार नवापारा होते हुए तुरतुरिया पहुँच मार्ग मज़बूती करण पक्की सडक़ पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य। 9.तुरतुरिया से मेन रोड़ कसडोल पहुँच मार्ग 6.00किलो मीटर मज़बूती करण पुल पुलिया सहित पक्की सडक़ निर्माण। 10.बया पकरीद -बारनवापारा होते हुए रायतुम पहुँच मार्ग मज़बूती करण पक्की सीसी सडक़ निर्माण पुल पुलिया सहित। 11.सलिहा -कुशगढ़ -विजयमाल होते हुए सांकरा पहुँच मार्ग चौड़ीकरण मज़बूती करण पक्की सडक़ पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य। 12. कसडोल से बया -पिथौरा पहूंच मार्ग मज़बूतीकरण चौड़ीकरण पक्की सडक़ निर्माण कार्य एवं बरधाट नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य। 13. गिरौदपुरी महराजी से बया पहुँच मार्ग मज़बूती करण पक्की सडक़ पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य।
इत्यादि विकास कार्य बजट में स्वीकृत कराये जाने पर समस्त क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन मान चंद्रदेव राय के प्रति समस्त क्षेत्रवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं आभार व्यक्त किया है।