सारंगढ़-बिलाईगढ़

ग्लाकोंमा सप्ताह
17-Mar-2023 5:02 PM
ग्लाकोंमा सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 17 मार्च। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टि हीनता के बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का एक हिस्सा विश्व ग्लाकोंमा सप्ताह जो प्रत्येक वर्ष 12 मार्च से 20 मार्च के बीच। यह अभियान लोगों को जागरूक करता है।

कार्यक्रम डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी कलेक्टर सारंगढ़ बिलाइगढ़ के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉ. एफ आर निराला एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ डॉक्टर आर एल सिदार के कुशल नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों को गोड़म में गीता कुमार मनहर नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा आंखों की सामान्य बीमारी व ग्लाकोंमा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया व पढऩे लिखने के लिए 40 वर्ष उम्र के अधिक लोगों का आंखों की जांच किया गया इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म के प्रभारी अधिकारी ओम प्रकाश कुर्रे आरएमए , डॉक्टर वाई के स्वर्णकार आयुष चिकित्सा अधिकारी और समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट