सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 मार्च। बुधवार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नगर में रैली निकालकर विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत कर अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है । ं जिला शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार, अनियमितता एवं आम शिक्षकों से होने वाले दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला के हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने एसडीएम मोनिका वर्मा एवं संयुक्त जिलाधिकारी भागवत जायसवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही संगठन ने निराकरण न होने की स्थिति में आगे स्थानीय और राज्य स्तर पर आंदोलन की बात संगठन के जिलाध्यक्ष चोखलाल पटेल ने कही।
ज्ञापन में सारंगढ़, बरमकेला से बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाएं भी नन्हें मुन्नों के साथ उतरी। इस विरोध प्रदर्शन की वजहों में नियम विरुद्ध स्थानांतरण, एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन विद्यालयों साल भर व्यवस्था नहीं की, लेकिन सत्रांक अकारण पहले से पर्याप्त संख्या में शिक्षक है वहां की जा रही अध्यापन व्यवस्था, कई अनुचित आदेशों के माध्यम से भयादोहन की स्थिति उत्पन्न करना, अपने कार्यालय में सिर्फ एक संगठन विशेष के लोगों का संलग्नीकरण, बिना जिलाधिकारी के अनुमोदन और कर्मचारी का पक्ष जाने एक तरफा निलंबन की कार्रवाई करना और विशेष रूप से एक शिक्षिका जो सहसा असाध्य रोग से पीडि़त होने के बाद अपने पांव की उंगलियां तक गवां चुकी थी, को 15 माह बाद सेवा में उपस्थित होने पर कार्य भार ग्रहण कराने के नाम पर अकारण कार्यालय के चक्कर लगवाना जबकि वह अभी भी पूर्ण रूपेण स्वस्थ नहीं हुई हैं।