सारंगढ़-बिलाईगढ़

मेहमानी में आये रिश्तेदारों ने घर पर जमाया कब्जा
13-Mar-2023 9:08 PM
मेहमानी में आये रिश्तेदारों ने घर पर जमाया कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 मार्च। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत भटगांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। जहाँ अपने ही रिस्तेदार के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए फिर उसी घर पर जबरन कब्जा कर ताला जड़ रिश्तेदार को ही घर से बेदखल कर प्रताडि़त करने के आरोप लगाये जा रहें हैं। अब पीडि़त परिवार प्रताडि़त होकर दफ्तर के चक्कर काट रहा हैं और न्याय की गुहार लगा रहा हैं।

नगर पंचायत भटगांव के वार्ड नम्बर 12 के रहने वाली मखनी बाई टंडन परिवार का आरोप है कि उनका भतीजा घसिया सोनवानी उनके घर षष्टि कार्यक्रम में शामिल होने आया था, जो कार्यक्रम के कुछ दिनों बाद मखनी बाई के हक एवं कब्जे की मकान पर जबरन कब्जा कर घर से बाहर निकाल दिया है। पीडि़त परिवार की मानें तो उक्त जमीन को स्वयं और उनके बेटों ने कर्ज कर 4 कमरा व एक हॉल बनाया है। उसी में अपने परिवार के साथ रहकर अपना गुजर-बसर करता है। घर की हालत ठीक नहीं होने के कारण उनके नाती और बहू काम करने जम्मु-कश्मीर चलें जाते हैं। जिसके कारण उक्त मकान की देख रेख हेतु पति-पत्नी दोनों मकान में रहती हैं। उनके भतीजा घसिया सोनवानी द्वारा उन्हें विनती कर बोला गया कि मैं भटगांव में रहकर जमीन खरीदूँगा मुझे यहाँ कुछ दिनों तक रहने दो तब उनके बातों पर विश्वास करके उन्हें रहने दिया। लेकिन अब वो मकान को जबरन कब्जा कर ताला जड़ दिया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया हैं।

पीडि़त परिवार ने आगे आरोप लगाते हुये बताया कि उक्त मकान के ताले को तोडक़र जब हम रहने जाते हैं तो उनके भतीजा द्वारा उल्टे उनके ही खिलाफ झूठा केस दायर कर पुलिस के सहयोग से पति-पत्नी दोनों को घर से बाहर निकलवा दिया जाता हैं। जब कि उक्त जमीन की उन्हें राजस्व विभाग की ओर से भूमि स्वामी अधिकार के तहत निवास करने हेतु स्थायी रूप से पट्टा प्रदाय किया गया हैं। ऐसे में अब लगातार उन्हें घर से बाहर निकलवाने जैसे घटना से दोनों पति-पत्नी आर्थिक,शाररिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही हैं। जिससे परेशान और हताश होकर सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर को भी शिकायत किया गया और उन्हें अपना मकान वापस दिलाने माँग किया गया है। बावजूद उन्हें अब तक कोई न्याय नहीं मिल पाया हैं।

वहीं दूसरी तरफ राजस्व विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले हुई शिकायत के बाद राजस्व विभाग द्वारा मौके पर जाँच कर पंचनामा तैयार किया गया हैं जिसमें भी साफ-साफ शब्दों पर स्प्ष्ट करते हुये लिखा गया है कि जाँच के दौरान उनके भतीजा घसिया द्वारा मकान में कब्जा किया गया है, जबकि उक्त जमीन का पट्टा मखनी बाई के नाम पर प्रदाय करना बताया गया है।

अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस पीडि़त परिवार को उनका मकान दिला पाते हैं। या यूँ ही पीडि़त परिवार को न्याय पाने अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे।


अन्य पोस्ट