सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरसीवां को तहसील का दर्जा, मनाया जश्न
10-Mar-2023 8:10 PM
सरसीवां को तहसील का दर्जा, मनाया जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 10 मार्च। 
सरसीवां को तहसील का दर्जा तथा कार्यालय बनाने के लिए बजट में सम्मिलित होने पर क्षेत्र के लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। 

सरसींवा ग्राम पंचायत को तहसील के दर्जा के साथ तहसील कार्यालय के लिए बजट में सम्मिलित किये जाने की जैसे ही जानकारी लोगों को मिली  वैसे ही सरसीवां  के युवा सरपंच नीतीश बंजारे ने अपने ग्राम पंचायत के पंच बॉडी के साथ-साथ  सरसींवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सरसींवा के अटल चौक एवं मध्य चौक में आतिशबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्र के विधायक चंद्रदेव राय के प्रति  आभार व्यक्त करते हुए जय जयकार के नारे लगाए, वहीं एक-दूसरे को तहसील बनने की खुशी में बधाई दी। 

बधाई देने वाले में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल पांडे, मुद्रिका राय, खान साहब, राजा अग्रवाल, लता जाटवर, राज कुमार जांगड़े, दिलीप अनंत, अकाश पांडे, उत्तरा साहू, सरपंच लाहाराम रत्नाकर के साथ-साथ नगर के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित थे। सभी ने एक-दूसरे को सरसीवा ग्राम पंचायत को तहसील कार्यालय बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट में लाने  से सरसीवा के दोनों चौक में आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाई।


अन्य पोस्ट