सारंगढ़-बिलाईगढ़

मंदिरों से वेस्ट हो चुके फूलों के कलर से डिजाइन किये कपड़े से न्यूयार्क के फैशन शो में लिया भाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 मार्च। न्यूयॉर्क फैशन वीक के सातवें सीजन में रायपुर आईएनआईएफडी की स्टूडेंट ने अपना क्रिएटिव डिजाइन को प्रेजेंट किया है।
विद्यार्थियों ने उत्तर का कांसेप्ट में इको प्रिंट डिजाइन ड्रेस की है। इस ड्रेस की खास बात यह है कि इसे कलर करने के लिए इकोलॉजिकल टेक्निक का उपयोग किया गया था। इसके लिए स्टूडेंट ने मंदिरों से वेस्ट हो चुके फूलों को एकत्रित किया है । इसके बाद वाइट फैब्रिक के साथ लगभग 4 घंटे स्टीम किया और उसे रात भर 12 घंटे के लिए छोड़ दिया। कॉलेज में से 10 स्टूडेंट सिलेक्ट हुए थे न्यू ईयर के लिए जिसमें कलेक्शन का नाम इतवार था उन्होंने इंस्पिरेशन चिकनकारी एंब्रायडरी और इनको प्रिंट टेक्निक से ली है।
इन सब में सेरेना मैत्री और रिया अग्रवाल का सबसे ज्यादा योगदान था। स्टूडेंट ने खुद ही एक को प्रिंट करें गोल्डन रोज फ्लावर से किया है। गारमेंट में जियोग्रेट फैब्रिक ऑर्गेनिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया है। और बल्कि स्टूडेंट ने खुद ही से एंब्रॉयडरी भी किया है और सिलाई भी किया है।
चीफ मेंटर ऑफ न्यूयॉर्क, गिनतारे जनकौनिएं मैम के साथ जूम मीटिंग में डिस्कशन हुआ उन्होंने स्टूडेंट के 50 डिजाइन में से एक डिजाइन फाइनल किया जो कि सेरेना मैत्री का डिजाइन सिलेक्ट हुआ था फिर स्टूडेंट ने टेस्ट फिट बनाया फिर अप्रूव होने के बाद फाइनल गारमेंट बनाकर पैक करके आई एनआईएफडी रायपुर से आई एनआईएफडी चंडीगढ़ होते हुए न्यूयॉर्क भेजा गया।
अब यह गारमेंट न्यूयॉर्क फैशन वीक 2023 मैं 10 फरवरी को न्यूयॉर्क टाइम्स में रेप में प्रदर्शित हुआ, और भारती समय में सुबह 6 बजे सो हुआ यूट्यूब एंड लाइव ऑन इंस्टाग्राम में अपलोड हुआ इसमें स्टूडेंट की बहुत मेहनत थी और उनके लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस संबंध में सेरेना मैत्री ने कहा कि मैं बहुत ही गर्व महसूस करती हूं कि मैं आईआईडीएफ में एडमिशन ली क्योंकि आईएनआईएफडी एकमात्र ऐसा इंस्टिट्यूट है, जिसमें कि लैक्मे फैशन वीक न्यूयॉर्क फैशन वीक लंदन में चांस मिलता है। स्टूडेंट को पार्टिसिपेट करने का और हमारे मेंटल का बहुत बड़ा योगदान होता है। मै आई एनआईएफडी वह भाग प्रमुख विजय रोहित सर और लिटिना पात्र मैम सुचारिता दास हृदय से आभार ब्यक्त करती हूं कि मुझे इतना बड़ा अपॉर्चुनिटी देने के लिए मेरे माता पिता सागर सिंह मैत्री और मधु मैत्री पीटीआई बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं कि इस छोटे से गांव भोथली डिस्ट्रिक्ट सारंगढ़ की बेटी ने अपने टैलेंट को न्यूयार्क तक पहुंचाया।