सारंगढ़-बिलाईगढ़

मां परमेश्वरी पुराण, धूमधाम से विसर्जन
04-Mar-2023 2:24 PM
मां परमेश्वरी पुराण, धूमधाम से विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 मार्च। 
अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में देवांगन समाज के द्वारा आयोजित मां परमेश्वरी पुराण संपन्न होने के बाद स्थापित माता परमेश्वरी की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ विदाई देते हुए धूमधाम से  विसर्जन किया गया।
देवांगन समाज बिलाईगढ़ द्वारा ब्लॉक कॉलोनी बंगला भाटा में आयोजित संगीतमय भव्य मां परमेश्वरी पुराण का आयोजन 22 फरवरी से 1 मार्च तक किया गया रहा, उक्त धार्मिक कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं के अलावा अन्य समाज से भी बड़े तादाद में श्रद्धालुगण पहुंचकर परमेश्वरी पुराण कथा का श्रवण करते हुए माता से आशीर्वाद प्राप्त किया। वही देवांगन बंधु जन दूरदराज के गांवों से भी माता का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे रहे, जिनमें से सभी गांव से आए समाज प्रमुख का आयोजक समिति ने शाल व श्रीफल तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

इसी कड़ी में समाज के प्रतिभावान छात्र व छात्राओं तथा शिक्षकों एवं सामाजिक जनप्रतिनिधियों जिन्होंने समाज का नाम रोशन करते हुए सामाजिक उत्थान का कार्य करते हुए समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम  भूमिका निभा रहे हैं। उनका भी सम्मान इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जिनकी व्यापक चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है।

कथावाचक संतोष राव जी महाराज द्वारा अपने मुखारविंद एवं सुमधुर वाणी से माता परमेश्वरी कथा का रसपान सप्ताह भर तक उपस्थित श्रद्धालुओं एवं श्रोताओ  को कराया गया, साथ ही गायक छोटू देवांगन चंद्रपुर के द्वारा भी शानदार प्रस्तुति देते हुए लोगों का दिल जीत लिया गया कथा के दरमियान बीच-बीच में उनके गायन पर सभी भक्तजन दिल खोलकर झूमते नाचते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे ।

कथा समापन के बाद 1 मार्च बुधवार को कार्यक्रम में स्थापित माता परमेश्वरी प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ विदाई देते हुए तालाब में विसर्जन किया गया इस दरमियान देवांगन समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने भारी तादाद में उपस्थित रहकर नम आंखों से माता को विदाई  देते हुए  महात्मा गांधी वार्ड स्थित बमबुरहा तालाब में देर शाम विसर्जन किया गया। माता परमेश्वरी  प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया।
 


अन्य पोस्ट