सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधानसभा स्तरीय कांग्रेस का मासिक बैठक
02-Mar-2023 7:01 PM
विधानसभा स्तरीय कांग्रेस का मासिक बैठक

सरसींवा, 2 मार्च। गुरुवार को विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानसिक बैठक संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय की विशेष उपस्थिति में विधायक विधानसभा कार्यालय बिलाईगढ़ में संपन्न हुई। जहां पूरे विधान सभा से सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए, जहां बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर विशेष चर्चा हुई। वहीं संसदीय सचिव चंद्र देव राय के रायपुर कार्यालय व  ग्राम बालपुर कार्यालय में ईडी की छापामार कार्रवाई को लेकर सभी कांग्रेसियों ने एक स्वर में केंद्र के मोदी सरकार के इशारे पर चल रहे ईडी की घोर निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किए।

संसदीय सचिव विधायक चंद्र देव राय ने कहां भाजपा सिर्फ नफरत फैलाने की कम करती है जबकि कांग्रेस पार्टी सर्वहारा समाज को जोडऩे की काम करती है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को त्याग तपस्या बलिदान करने वाली पार्टी बताते हुए कहा जिस शासकीय अस्पताल में नरेंद्र मोदी व ईडी अधिकारियों  ने जन्म लिया होगा वे अस्पताल भी कांग्रेस ने बनवाये है तथा शिक्षा ग्रहण किया होगा उस  विद्यालय को कांग्रेस पार्टी ने ही बनवाया है।

छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों से  भाजपा के शासन रहा जहां किसी विधायक मंत्री के यहां किसी प्रकार की छापामारी कार्रवाई नहीं हुई जबकि भाजपा शासनकाल में नान घोटाला वहीं रतनजोत पौधरोपण के नाम पर करोड़ों खर्चा कर घोटाले किए गए ऐसे कई मामले हैं।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के करीबी विधायकों के यहां ईडी की छापामार कार्रवाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बढ़ते राजनीति साख  से घबराया केंद्र के मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश है।

संसदीय सचिव श्री राय ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहां जहा सोनिया गांधी व राहुल गांधी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व करने वाले को एक-एक सप्ताह ईडी द्वारा बुलाकर पूछताछ करती है, जो भाजपा की कुंठित विचारधारा को दर्शाती है आगे उन्होंने कहा कांग्रेसी पार्टी के किसी कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार डरने की आवश्यकता नहीं है।


अन्य पोस्ट