सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 मार्च। भारतीय खाद्य निगम के जोनल अधिकारी मुकेश शुक्ला द्वारा जिलें के उपार्जन केन्द्र बिलाईगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा तीन स्टेको के चावल एवं डम्प लॉट सुमित्रा राईस मिल के चावल का विधिवत परीक्षण किया गया।
जांच के दौरान, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, सूर्यकांत शुक्ला के साथ-साथ जांच टीम में सारंगढ़ के तकनीकी सहायक, हरीश सोनी, आशीष राठौर, गुणवत्ता निरीक्षक, वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक, भोलेशंकर साहू तथा वेयर हाउस के अन्य स्टॉफ मौजूद रहें। भाखानि के अधिकारियों द्वारा चावल के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता की सराहना की गई एवं उपस्थिति टेक्नीकल स्टॉफ को इसी प्रकार मानक गुणवत्ता चावल उपार्जन हेतु निर्देश दिये गये। उनके द्वारा चावल की गुणवत्ता संतोषजनक पाये जाने पर टेक्नीकल स्टॉफ की सराहना भी गई एवं निरीक्षण का कार्यक्रम सफल रहा।